Saturday, March 3, 2012

माता पिता की छत्रछाया 2

बिता समय नहीं आएगा , लाख कमाकर क्या करोगे ?
प्रेम से हाथ फिराकर बेटा कहने वाला नहीं मिलेगा ,
फिर उधार से प्रेम लेकर , आंसू बहाकर क्या करोगे ?

माता पिता की छत्रछाया 1

जीवित माता पिता की छत्रछाया मे, प्रेम के दो शब्द बोलकर आनंद ले लेना
जब होठ आधे बंद पड़ जाये, तब गंगाजल रखकर क्या मिलेगा ?
अंतर के आशीर्वाद देने वाले को , सच्चे हर्दय से मिल लेना
जीवित नहीं हो तब नतमस्तक होकर , तस्वीर को नमन करके क्या मिलेगा ?
लाख उपाय करोगे तब भी , वात्सल्य का आनंद नहीं मिलेगा
माता पिता का खजाना भाग्यशाली संतानों को मिलता है ,
अडसठ तीर्थ उनके चरणों मे , दुसरे तीर्थ नहीं घूमना
पंचभूत मे मिलने के बाद , अस्थि को गंगा मे पधाराने से क्या मिलेगा ?
श्रवण बनकर बुढ़ापे की लाठी बनना , प्रेम से हाथ पकड़कर कभी तीरथ साथ घुमना,
मात्र देवो भव , पित्र देवो भव , ये सनातन सत्य है ,
फिर राम नाम सत्य है बोलकर क्या करोगे ?
पैसा खर्च करके सब कुछ बिता ,माँ बाप नहीं मीलेगे ,











माँ जिंदा भगवान

माँ ममता , धड़कन आंसू और प्यार है
माँ सेवा सहयोग समर्पण का संसार हें
माँ ममता मानवता का महकता उपवन है
माँ सेवा संस्कारो का खिला हुआ सुमन है
माँ वात्सल्य दाम्पत्य का जलता चिराग है
माँ मानव मूल्यों से भरा हरा भरा बाग है
माँ छोटे से बच्चे की मुस्काती किलकारी है
माँ संस्कारों के सावन की महकती फुलवारी है
माँ मंदिर मस्जिद मेकी गई सच्ची प्राथना है
माँ आशीर्वाद की दुआ और मंगल कामना है
माँ घर परिवार के आंगन में जिन्दा भगवान् है
माँ इश्वर अल्लाह से भी बढ़कर जग मे महान है

Monday, February 27, 2012

मंदिर निर्माण कार्य

श्री गणेशाय नमः
पुराना मंदिर
श्री करनी परम धाम गडियाला {पुराना मंदिर }
विक्रम सम्वंत २०१५ मिगसर सुदी पूर्णिमा १५
शायर बायसा , चारणवासी करनीकोट दातारामगढ़
रावल उदय सिंह जी के समय में बनाया
शायर बायसा के साथ में कामदार मदन सिंह जी दाता रामगढ वाले
नया मंदिर
जुगल किशोर जी माली { गहलोत } बीकानेर
कवियां कल्याण सिंह जी { जयपुर }
के द्वारा गडियाला गाँव में भव्य मंदिर बनवाया गया है
और जिसका निर्माण कार्य
अभी भी जोर शोर से चल रहा है
पुजारी = मुलदास जी रामावत
देख रेख = रावल भुर सिंह जी
गाँव = गडियाला
तहसील = श्री कोलायत जी
जिला = बीकानेर

द्वारा :-== मनोज कुमार ,महावीर प्रसाद पुत्र
श्री मान शिव लाल जी उपाध्याय
गडियाला
फोन न: -- ९९९८६४३७६९



Tuesday, June 9, 2009

कंप्यूटर पहुँचा रहा हैं आँखों को नुकसान

लक्षण

  • आँखों की लालिमा समाप्त नहीं होना
  • लगातार पानी आना और चुभन होना
  • आंख की पुतली मैं तेज दर्द का होना
  • कंप्यूटर पर कम करते समय सिरमें दर्द

सावधानियां

  • मोनिटर से आंख की दुरी 19 से 26 इंच ऊँचा हो
  • मोनिटर का टॉप लेवल आंख से निचे होना चाहिए
  • कंप्यूटर की स्क्रीन साफ रखे
  • कंप्यूटर की टेबल करीब 26 इंच ऊँची हो
  • फॉण्ट साइज़ छोटा नहीं मध्यम् रखे
  • लगातार कम करने से बचे
  • आँखों को साफ रखे व् ठंडे पानी से धोएं
  • चिकित्सकों के अनुसार कंप्यूटर सिंड्रोम बीमारी कंप्यूटर पर देर तक नॉन स्टाप काम
  • और अधिक देर तक टीवी देखने के कारन होती हैं
  • इसकी वजह से आँखों में कई प्रकार के विकार हो जाते हैं तथा
  • धीरे धीरे रौशनी कम हो जाती हैं

Sunday, May 10, 2009

दोस्ती

खेलना हमे आता नहींइसलिये इश्क की बाजी हम हार गए


जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हेंइसलिये मुझे जिंदा मार गए


मना लूँगा आपको रुठकर


तो देखो,जोड़ लूँगा आपको टूटकर देखो तो


नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो


हम तो मोहब्बत को खुदा का नाम


देते है,कोई करता है तो इल्जाम देते है


कोइ कहता है पत्थर दिल रोया नही करते,और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।

प्यार

वो प्यार जिस के लिए हम ने छोड़ दी दुनिया,

वफ़ा की राह मैं घायल वो प्यार आज भी है॥

मुझ को मालूम है यह गम है कोई सौगात नहीं,

तुम मुझे अपना कहो अब ऐसे भी हालत नहीं

पानी में अक्स देख के खुश हो रहा था में,

पत्थर किसी ने मारा तो मंज़र बदल गया

तेरी यादों की बारिश सावन की तरह ना बरसती,

काश ख्यालों के दरिया को तुम साहिल ना बनाती,

दिल चुराके ना दिल तोड़ती तो ये बेबसी ना होती,

प्यार के खेल में तेरी जीत और मेरी हार ना होती...