Tuesday, June 9, 2009

कंप्यूटर पहुँचा रहा हैं आँखों को नुकसान

लक्षण

  • आँखों की लालिमा समाप्त नहीं होना
  • लगातार पानी आना और चुभन होना
  • आंख की पुतली मैं तेज दर्द का होना
  • कंप्यूटर पर कम करते समय सिरमें दर्द

सावधानियां

  • मोनिटर से आंख की दुरी 19 से 26 इंच ऊँचा हो
  • मोनिटर का टॉप लेवल आंख से निचे होना चाहिए
  • कंप्यूटर की स्क्रीन साफ रखे
  • कंप्यूटर की टेबल करीब 26 इंच ऊँची हो
  • फॉण्ट साइज़ छोटा नहीं मध्यम् रखे
  • लगातार कम करने से बचे
  • आँखों को साफ रखे व् ठंडे पानी से धोएं
  • चिकित्सकों के अनुसार कंप्यूटर सिंड्रोम बीमारी कंप्यूटर पर देर तक नॉन स्टाप काम
  • और अधिक देर तक टीवी देखने के कारन होती हैं
  • इसकी वजह से आँखों में कई प्रकार के विकार हो जाते हैं तथा
  • धीरे धीरे रौशनी कम हो जाती हैं

Sunday, May 10, 2009

दोस्ती

खेलना हमे आता नहींइसलिये इश्क की बाजी हम हार गए


जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हेंइसलिये मुझे जिंदा मार गए


मना लूँगा आपको रुठकर


तो देखो,जोड़ लूँगा आपको टूटकर देखो तो


नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं ,थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो


हम तो मोहब्बत को खुदा का नाम


देते है,कोई करता है तो इल्जाम देते है


कोइ कहता है पत्थर दिल रोया नही करते,और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।

प्यार

वो प्यार जिस के लिए हम ने छोड़ दी दुनिया,

वफ़ा की राह मैं घायल वो प्यार आज भी है॥

मुझ को मालूम है यह गम है कोई सौगात नहीं,

तुम मुझे अपना कहो अब ऐसे भी हालत नहीं

पानी में अक्स देख के खुश हो रहा था में,

पत्थर किसी ने मारा तो मंज़र बदल गया

तेरी यादों की बारिश सावन की तरह ना बरसती,

काश ख्यालों के दरिया को तुम साहिल ना बनाती,

दिल चुराके ना दिल तोड़ती तो ये बेबसी ना होती,

प्यार के खेल में तेरी जीत और मेरी हार ना होती...

dosti

ना ज़मीन, ना सितारे, ना चाँद, ना रात चाहिए,

दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए,

ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए,

मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए,

कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ,दिल मे उस के,

अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए,

उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें,

और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए,

मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने के लिए,

बस साहिल पर इन्तज़ार करता हुआ एक सच्चा दिलदार चाहिए,

उलझ सी जाती है ज़िन्दगी की किश्ती दुनिया की बीच मँझदार मे,

इस भँवर से पार उतारने के लिए किसी के नाम की पतवार चाहिए,

[m]अकेले कोई भी सफर काटना मुश्किल हो जाता है,

मुझे भी इस लम्बे रास्ते पर एक अदद हमसफर चाहिए,

यूँ तो 'मित्र' का तमग़ा अपने नाम के साथ लगा कर घूमता हूँ,

पर कोई, जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए

दोस्ती

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हमजब तक जिन्दगी है तब तक हर रस्म निभायेंगेआपको मनाने के लिए हम भगवान् के पास जायेंगेजब तक दुआ पूरी न होगी तब तक वापस नहीं आयेंगेहर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती हैदोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती हैजिनकी जिन्दगी मै हो आप जैसा दोस्तउनको किसी की दोस्ती की जरुरत नहीं पड़ती हैकिसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगाएक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगाकोई जहाँ मेरे लिए तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हमजब तक जिन्दगी है तब तक हर रस्म निभाएंगेआपको मनाने के लिए हम भगवान् के पास जायेंगेजब तक दुआ पूरी न होगी तब तक वापस नहीं आयेंगेहर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती हैदोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती हैजिनकी जिन्दगी मै हो आप जैसा दोस्तउनको किसी की दोस्ती की जरुरत नहीं पड़ती हैकिसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगाएक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगाकोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगावो किसी और दुनिया का किनारा होगाकाम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल कोमेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगाकिसी के होने पर मेरी साँसे चलेगींकोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगादेखो ये अचानक ऊजाला हो चला,दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगाऔर यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगाकौन रो रहा है रात के सन्नाटे मेशायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगाअब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा मोती भरी सीपियाँ चुनता होगावो किसी और दुनिया का किनारा होगाकाम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल कोमेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगाकिसी के होने पर मेरी साँसे चलेगींकोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगादेखो ये अचानक ऊजाला हो चला,दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगाऔर यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगाकौन रो रहा है रात के सन्नाटे मेशायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगाअब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा

dost

Teri muskurahat meri pehchan hai,

teri khushi meri jaan hai,

kuchh bhi nahi meri zindagi,

bas itna samajh le ki teri dosti hi meri shaan hai।

Na chupana koi bat Dil me ho agar,

rakna thoda bharosa ap humpar,

hum nibhaege dosti ka rishta is kadar,

ki bhulane par bi na bhula paoge hume zindgi bhar।

Zubaan Se Tumhe Keh Nahi Sakte,

Isliye Humesha Khuda Se Fariyaad Karte Hai,,

Jab Bhi Tumhara Dil Zor Se Dhadke,

Samajh Lena Hum Tumhe Dil Se Yaad Karte Hai,,

Suraj se achha sitaara koi nahi।

Jaisa hai rishta humaara dusra koi nahi।

Chahe saari duniya me dhoond lo...Puri kaynaat me aap jaisa pyaara koi nahi।

Zikr hua jab khuda ki rahmato ka,

Hamne khud ko sabse khushnasib paya,

Tamanna thi ik pyare se dost ki,

khuda khud dost bankar chala aaya

Sab kehte hai achhe log mar kar sitare ban jate hai,

Magar mein kehta hoon,

Achhe sitare toot kar,Aap jaise dost ban jaate hai.....

Thursday, April 16, 2009

दोस्ती

मुझे तो आदत है आपको याद करने की,

अगर हिचकी आए तो माफ़ करना.......

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है

कभी दूर तो कभी क़रीब होते

दर्दना बताओ तो हमे कायर कहते है

दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है .......

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर,

हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,

मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना,

हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकरना ख्वाबों में देखा,

ना नजरों मे देखा,हजारों में हमने एक दोस्ती को देखा।।

गम देने वाले तो हरपल हैं यहाँ,

हरपल खुशी देने में एक उम्मीद को देखा।

रिस्तो कि ये दुनिया हैं निरालीसब रिस्तो से प्यारी है दोस्ती।

मंजूर है ये आँसू भी आँखो मे हमारी,

अगर आ जाये मुस्कान होठो पे किसी के।

दोस्ती मे कितनी सच्चाई होती हैजो इसे समझ सके।

ना ख्वाबों में देखा, ना नजरों मे देखा,हजारों में हमने एक दोस्ती को देखा। ----

वक्त नही

सारे रिश्तों को तो हम भुंल चुके,

अब उन्हे याद करने का भी वक़्त नही।

सारे नाम मोबाईल में

दोस्ती के लिए वक़्त नही।

गैरों की क्या बात करें,जब अपनो के लिए ही वक़्त नही।

आँखों मे है नींद बड़ी,पर सोने का वक़्त नही।

दिल है गमो से भरा हुआ,पर रोने का भी वक़्त नही।

पैसों की दौड़ मे ऐसे दौड़े,की आराम का भी वक़्त नही।

पराए एहसासों की क्या क़द्र करें,

जब अपने सपनो के लिए ही वक़्त नही

---WAQT NAHI---

WAQT NAHI ''
Har Khushi hey logon ke daman ne, par ek hansi ke liye '' WAQT NAHI '',
Din rat doudati hui duniya me, zindagi ke liye hi '' WAQT NAHI '',
Maa ki loree ka ehsas hey, par Maa ko Maa kahene ka '' WAQT NAHI '',
Sare rishto ko to hum mar chuke hey, ab unhe dafana ne ka '' WAQT NAHI '',
Sare naam mobile me hey, par dosti ke liye '' WAQT NAHI '',
Gairo ki kya baat kare, jab apano ke liye '' WAQT NAHI ''
Aankho me need hai badee, par sone ka '' WAQT NAHI '',
Dil hey gamo se bhara hua, par rone ka '' WAQT NAHI '',
Paiso ke daud me aise dode, ki thakane ka bhi '' WAQT NAHI '',
Paraye ehsaso ki kya kadar kare, jab apane sapano ke liye '' WAQT NAHI '',
Tu hi bata aye jindagi,
Is jindagi ka kya hoga,
Ki har pal marane walon ko, jeene ke liye bhi '' WAQT NAHI '',
Agar apako achchha laga to kuchh alfaz batana, Warana aapake pass bhi '' ??????????? nahi ''

DOST

Khushi bhi doston se hai

Gam bhi doston se hai

Takraar bhi doston se hai

Pyaar bhi doston se hai

Roothna bhi doston se hai

Manana bhi doston se hai

Baat bhi doston se hai

Misaal bhi doston se hai

Nasha bhi doston se hai

Shaam bhi doston se hai

Zindagi ki shuruvaat bhi doston se hai

Zindagi main mulakaat bhi doston se hai

Mohabbat bhi doston se hai

Inaayat bhi doston se hai

Kaam bhi doston se hai

Naam bhi doston se hai

Khyal bhi doston se hai

Armaan bhi doston se hai

Khwab bhi doston se hai

Maahol bhi doston se hai

Yaadein bhi doston se hai

Mulakaatein bhi doston se hai

Sapne bhi doston se hai

nApne bhi doston se hai

Ya yun kahun yaroApni to duniya hi doston se hai


Wednesday, April 15, 2009

खोज सच्चे दोस्त की

ना ज़मीन, ना सितारे, ना चाँद, ना रात चाहिए,

दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए,

ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए,

मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए,

कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ,दिल मे उस के,

अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए,

उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें,

और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए,

मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने के लिए,

बस साहिल पर इन्तज़ार करता हुआ एक सच्चा दिलदार चाहिए,

उलझ सी जाती है ज़िन्दगी की किश्ती दुनिया की बीच मँझदार मे,

इस भँवर से पार उतारने के लिए किसी के नाम की पतवार चाहिए,

अकेले कोई भी सफर काटना मुश्किल हो जाता है

हमेंभी इस लम्बे रास्ते पर एक अदद हमसफर चाहिए,

यूँ तो 'मित्र' का तमग़ा अपने नाम के साथ लगा कर घूमता हूँ,

पर कोई, जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!

HISTORY OF CHARLI CHAPLIN

description:
Charlie chaplin the greatest laughter mind Birth nameCharles Spencer Chaplin, later he bacames the titel of Sir.NicknameCharlieCharlotThe Little TrampHeight5' 5" (1.65 m)16 April 1889London, England - 25 December 1977Switzerland. (natural causes)Lyrics to Smile, composed by Charlie ChaplinSmile though your heart is achingSmile even though it’s breakingWhen there are clouds in the sky, you’ll get byIf you smile through your fear and sorrowSmile and maybe tomorrowYou’ll see the sun come shining through for youLight up your face with gladnessHide every trace of sadnessAlthough a tear may be ever so nearThat’s the time you must keep on tryingSmile, what’s the use of crying?You’ll find that life is still worthwhileIf you just smileThat’s the time you must keep on tryingSmile, what’s the use of crying?You’ll find that life is still worthwhileIf you just smile

HISTORY OF BIKANER

Bikaner is a city in the northwest of the state of Rajasthan in western India. The city is the administrative headquarters of Bikaner District. It was formerly the capital of the princely state of Bikaner. The city was founded by Rao Bika in 1486 and from its small origins it has developed into the fourth largest city in Rajasthan.this city is right into heart of Thar desert and is famous for it's Building's, Desert Ship's (Camels) which has made an historical importance in the world. The Gang Canal completed in 1928 and the Indira Gandhi Canal completed in 1987 have allowed the farming of crops such as mustard, cotton and wheat. Other industries include wool production and the mining of gypsum, plaster of Paris and bentonite.Bikaner has the highest per capital milk production in India.

post scrap cancel