Tuesday, June 9, 2009

कंप्यूटर पहुँचा रहा हैं आँखों को नुकसान

लक्षण

  • आँखों की लालिमा समाप्त नहीं होना
  • लगातार पानी आना और चुभन होना
  • आंख की पुतली मैं तेज दर्द का होना
  • कंप्यूटर पर कम करते समय सिरमें दर्द

सावधानियां

  • मोनिटर से आंख की दुरी 19 से 26 इंच ऊँचा हो
  • मोनिटर का टॉप लेवल आंख से निचे होना चाहिए
  • कंप्यूटर की स्क्रीन साफ रखे
  • कंप्यूटर की टेबल करीब 26 इंच ऊँची हो
  • फॉण्ट साइज़ छोटा नहीं मध्यम् रखे
  • लगातार कम करने से बचे
  • आँखों को साफ रखे व् ठंडे पानी से धोएं
  • चिकित्सकों के अनुसार कंप्यूटर सिंड्रोम बीमारी कंप्यूटर पर देर तक नॉन स्टाप काम
  • और अधिक देर तक टीवी देखने के कारन होती हैं
  • इसकी वजह से आँखों में कई प्रकार के विकार हो जाते हैं तथा
  • धीरे धीरे रौशनी कम हो जाती हैं

1 comment:

  1. स्वागत है आपका लिखते रहें , अच्छी जानकारी दी, और हिन्दी में जानकारी देने के लिए धन्यवाद


    अपनी अपनी डगर
    sarparast.blogspot.com

    ReplyDelete