Saturday, March 3, 2012

माता पिता की छत्रछाया 1

जीवित माता पिता की छत्रछाया मे, प्रेम के दो शब्द बोलकर आनंद ले लेना
जब होठ आधे बंद पड़ जाये, तब गंगाजल रखकर क्या मिलेगा ?
अंतर के आशीर्वाद देने वाले को , सच्चे हर्दय से मिल लेना
जीवित नहीं हो तब नतमस्तक होकर , तस्वीर को नमन करके क्या मिलेगा ?
लाख उपाय करोगे तब भी , वात्सल्य का आनंद नहीं मिलेगा
माता पिता का खजाना भाग्यशाली संतानों को मिलता है ,
अडसठ तीर्थ उनके चरणों मे , दुसरे तीर्थ नहीं घूमना
पंचभूत मे मिलने के बाद , अस्थि को गंगा मे पधाराने से क्या मिलेगा ?
श्रवण बनकर बुढ़ापे की लाठी बनना , प्रेम से हाथ पकड़कर कभी तीरथ साथ घुमना,
मात्र देवो भव , पित्र देवो भव , ये सनातन सत्य है ,
फिर राम नाम सत्य है बोलकर क्या करोगे ?
पैसा खर्च करके सब कुछ बिता ,माँ बाप नहीं मीलेगे ,











No comments:

Post a Comment